आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में विद्यालय के विज्ञान शिक्षक मुकेश मंडलोई एवं मनोज सोनी द्वारा रासायनिक पदार्थों के उपयोग से बताया कि जादू, जादू नहीं, विज्ञान हैं। विज्ञान शिक्षकों ने बताया कि किस तरह से टोना टोटका बताने वाले बड़वे व जादूगर किस तरह से लोगों को इसका डर व भय बताकर भ्रमित करते हैं। इस दौरान नारियल पर पानी डालकर जादूगर द्वारा कैसे आग जलाई जाती हैं ऐसे कई जादू दिखाएं गए।
