चंद्रशेखर आज़ाद नगर। ग्राम सेजावाड़ा की पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर बुधवार की रात्रि में चोरों ने एक किराना व्यापारी असगरी पिता नूरूरद्दीन कुंदावाला की सूनी किराना दुकान पर धावा बोला। बदमाश छत के पीछे की जाली तोड़कर अंदर दुकान में दाखिल हुए। तेल के डब्बों के साथ हजारों रुपए का किराना समान चुरा ले गए।
