यूक्रेन से थांदला पहुंची कशिश का हुआ जबरदस्त स्वागत

May

थांदला। यूक्रेन रूस के युद्ध के दौरान फंसे भारतीयों के बीच थांदला की कशिश यूक्रेन से चुनौतीपूर्ण मार्ग को तय कर थांदला पहुंची। मिशन गंगा के तहत पोलैंड से विमान द्वारा दिल्ली पहुंची कशिश बुधवार देर शाम थांदला पहुंची। कशिश के सामने आने की खबर मिलने पर बड़ी संख्या में नगर वासी जनप्रतिनिधि एवं परिजन नगर के मठ वाला कुआं चौराहे पर एकत्रित हो गए, एवं कशिश के नगर आगमन होते हैं  भारत माता की जय से पुरा नगर गूंज उठा । नगर के प्रथम नागरिक नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर,  थाना प्रभारी कौशल्या चौहान सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्प माला पहनाकर कशिश का स्वागत किया।

थांदला पहुंचने पर कशिश का जनप्रतिनिधियों और नगवासियों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।

कशिश के माता-पिता संजय एवं अशोका चौधरी  उसे लेने इंदौर तक पहुंचे थे इंदौर दिल्ली में एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं इंदौर में विधायक  शंकरलाल लालवानी ने कशिश का स्वागत किया।  कशिश के घर पर पहुंचते ही उसका भव्य स्वागत किया गया पूरा घर दिवाली की तरह सजाया गया, कशिश का स्वागत उत्सव की तरह किया गया। केक काटकर एवं मिठाई बांटकर कशिश के आगमन की खुशियां मनाई गई , कशिश के घर में भी भारत माता की जय एवं प्रधानमंत्री मोदी के जय जयकार लगे। कशिश के पिता संजय चौधरी ने कशिश के आगमन पर भारत सरकार,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं एंबेसी का आभार व्यक्त किया। कशिश ने बताया कि युद्ध के माहौल के बीच यूक्रेन से पोलैंड तक पहुंचना एवं पोलैंड में हो रही जबरदस्त बर्फबारी के बीच माइनस के टेंपरेचर में रहना बहुत मुश्किल था, परंतु पोलैंड बॉर्डर तक पहुंचने के बाद एंबेसी द्वारा खाने-पीने एवं भारत पहुंचाने हेतु बहुत मदद की जिसके लिए भारत की मोदी सरकार का बहुत आभार है। अवसर पर दादा सुरेश चौधरी, उमेश चौधरी , विमल चौधरी, मुकेश चौधरी, विवेक चौधरी एवं परिवार की महिलाएं समाज जन व नगरवासी उपस्थित रहे।