आजाद नगर में 15 मे से 13 पार्षद बीजेपी के

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आजाद नगर से विशाल वाणी की रिपोर्ट-
नगर परिषद चुनाव को लेकर चल रही उत्सुकता पर विराम लग गया। मत गणना के बाद जो स्थिति सामने आई है वो इस प्रकार है। वार्ड नम्बर 1 ओर वार्ड क्रमांक 13 में कांग्रेस विजय रही बाकी सभी वार्डो में बीजेपी विजय रही। अध्यक्ष पद पर जनता बीजेपी की निर्मला डावर के साथ रही और उन्हें 3176 वोट मिले जबकि कांग्रेश को 2757 वोट ही मिल सके। निर्दलीय जेना गहड़वाल को 266 वोट तो नोटा में 198 वोट जनता ने डाले। कुल 410 वोटों से बीजेपी विजय रही
जीत का शिल्पी कौन
भारी कशमकश और माथा पच्ची के बाद बुधवार को आये रुझान बीजेपी के लिए सुकून देने वाले रहे। वही कांग्रेस का वजूद नगर में संकट में आ गया। इस बार जब बीजेपी से निर्मला डावर का नाम प्रस्तावित हुआ तो नगर में कोंग्रेस ने बीजेपी के विरोध में माहौल तैयार करने के लिए चक्रव्यूह रचना शुरू कर दिया। वाट्सअप और फैसबुक पर कांग्रेस ने जम कर सक्रियता दिखाई। इसके विपरीत विधायक माधोसिंह डावर के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम करते रहे। कुशल संगठन के चलते बीजेपी ने वार्ड 4, 2 ओर 11 में जोरदार बढ़त ली। वही मुस्लिम बहुल वार्ड 10 में भी बीजेपी को बहुमत मिला। अल्पसंख्यक बहुल 8 और 9 वार्ड में कांग्रेस ओर बीजेपी को लगभग समांतर वोट मिले। जनता ने विकास को चुना और निर्मला डावर को जीत का आशीर्वाद देते हुए 13 पार्षदों सहित 410 वोट के अंतर से बीजेपी को विजय बना दिया। आजाद नगर परिषद में बीजेपी की इस जीत का शिल्पी विधायक के नेतृत्व में काम कर रहे बीजेपी के कार्यकर्ताओ को कहा जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.