शिक्षक विहीन मॉडल स्कूल के छात्रों ने खंड शिक्षा अधिकारी को आवेदन सौंप की पदस्थापना की मांग

- Advertisement -


आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
मॉडल स्कूल में शिक्षक नहीं होने को लेकर आज विद्यार्थी लामबंद हुए और इस दौरान उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी आरकेएस तोमर को ज्ञापन सौंपा और जल्द ही शिक्षक की पदस्थापना की मांग की। विद्यार्थियों ने आवेदन में बताया कि उनकी स्कूल में शिक्षक नहीं होने से पढ़ाई में बाधा आ रही है साथ ही क्लास में पहुंचकर खुद ही उपस्थिति रजिस्टर में हाजरी भरते हैं। गौरतलब है कि शिक्षक विहीन मॉडल स्कूल अटैचमेंट खत्म होने से क्लास में एक भी शिक्षक नहीं होने के कारण छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी तोमर ने कहा कि में आज ही, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ से चर्चा कर पदस्थापना जल्द ही कर द दी जाएगी। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी रावत ने कहा कि जब तक स्कूल में शिक्षक की पदस्थापना नहीं होती तब तक वे ही अध्ययन कार्य करवाएंगे।
)