चंद्रशेखर आजाद नगर| नगर के मध्य स्थित भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में राम जन्मोत्सव का आयोजन राम भक्तों की उपस्थिति में आरती प्रसादी के साथ किया गया | राम जन्मोत्सव आरती के अवसर पर नगर से बड़ी संख्या में महिला,पुरुषों और बच्चों ने उपस्थित रहकर भगवान राम की आरती के साथ स्तुति का आनंद लिया|

 
						 
			 
						
Comments are closed.