उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों, पालकों और विद्यार्थियों ने कोविड-19 के तहत् आपसी सुरक्षा की शपथ ली

- Advertisement -

आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर 
नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में शासन के निर्देशानुसार विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों को कोविड-19 की महामारी से बचने के लिए स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों को भी इससे बचने के उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करने की शपथ संस्था प्राचार्य निलेश शाह द्वारा दिलाई गई |
शपथ में एक दूसरे की सुरक्षा को ध्यान रखते हुवे आपस में दो गज की दूरी के साथ मास्क लगाने से लेकर नियमित हाथ धोने तथा लोगों को जागृत करने के लिए सामूहिक शपथ का आयोजन किया गया|
उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य निलेश शाह ने शपथ के दौरान बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार सभी विद्यालय के विद्यार्थियों को बताया कि वे लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए फिजिकल डिस्टेंस के साथ-साथ अनिवार्य रूप से मास्क लगाने तथा बार-बार हाथ धोने की समझाईश दे | इस अवसर पर शाह ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए शासन ने आगामी आदेश तक विद्यालय में कक्षा संचालित नहीं करने के आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत उत्कृष्ट विद्यालय स्तर से नियमित ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा हैं,जिन विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षा शिक्षण के दौरान यदि कोई परेशानी आती है तो वे विद्यालय में पालक से सहमति पत्र लेकर सावधानी के साथ कठिनाई हेतु उपस्थित हो सकेंगे|
फोटो|