बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी से देश मे हाहाकार मचा हुआ है-महेश पटेल

- Advertisement -

अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में रविवार को जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खंडाला मे कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी नारी सम्मान योजना को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में करीब पांच सो से अधिक महिलाओं के नारी सम्मान योजना के फार्म पंजीयन किए गए । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष केसरसिंह डावर सहित बड़ी संख्या में महिलाए, कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

नेता एवं कार्यकर्ता एकजुट हो जाए

नारी सम्मान योजना कार्यक्रम मे महिलाओ मे व्यापक उत्साह देखने को मिला, ग्रामीण महिलाएं खुद आगे चलकर फार्म पंजीयन करवा रही थी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियों से किसान, आदिवासी, दलित एवं पिछड़ा तबका परेशान है, बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी से देश मे हाहाकार मचा हुआ है। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया हे और आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। पटेल ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना लागू कर प्रदेश की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है।

 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर एवं पूर्व जिलाध्यक्ष केसरसिंह डावर ने कहा की प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत पंद्रह सो रुपए प्रतिमाह और रसोई गैस सिलेंडर पांच सो रूपये में दिया जाएगा । वही कांग्रेस द्वारा 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली दी जाएगी । उन्होंने आह्वान किया कि कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता एकजुट हो जाए और बूथ स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाए। कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता पटेल द्वारा स्थानीय कोटवाल समाज को शादी एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बर्तन सामग्री वितरित की गईं जाए। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों द्वारा ग्राम मे ढोल-ढमाकों के साथ रैली निकाली गई ।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कालू मेडा, कांग्रेसी नेता राहुल परिहार, दसम पटेल, दिलीप पटेल, सविन चौहान, सोनू वर्मा, ईरफ़ान मंसूरी सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे |