सुनील खड़े@ जोबट
धार जिले के बाग थाना अंतर्गत उंडली से लौट रही ग्राम कोसदुना बारात पर रास्ते में कनवाड़ा के समीप धार अलीराजपुर जिले की सीमा पर कुछ अज्ञात लोग वाहन से आए और तूफान पर अज्ञात लोगों द्वारा पत्थरबाजी कर महिलाओं के साथ मार पीट कर आभूषण छीन कर भाग गए।
