अलीराजपुर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर में भूतपूर्व विद्यार्थी संगठन की एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें महाविद्यालय के विकास से संबंधी कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गई तथा विकास कार्या को गति देने हेतु नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें राजेश राठौर अध्यक्ष, पुनम सोमानी उपाध्यक्ष , विक्रम सेन सचिव, राकेश चौहान कोषाध्यक्ष , दीपक दीक्षित संयुक्त सचिव मनोनीत किग गए । साथ ही बालकृष्ण गुप्ता एवं भगवती प्रसाद जायसवाल, रमणसिंह सोलंकी को संरक्षक, जवाहर कोठारी व वीरेन्द्र गुप्ता मार्गदर्शक, संतोष थेपड़िया यथा ओमप्रकाश राठौर को सदस्य बनाया गया वहीं कृष्णकांत बेड़िया मिडिया प्रभारी नियुक्त किए गए।
![](https://jhabualive.com/wp-content/uploads/2023/04/vs-298x300.jpg)