Google मैप ने पहले बताया कि अयोध्या मे राम मंदिर कहा बनेगा फिर हटाया

- Advertisement -

झाबुआ – अलीराजपुर Live

सोशल मीडिया यूजर्स शनिवार को तब हैरान हो गए जब उन्हें अपने टाइमलाइन पर गूगल मैप का एक स्क्रीनशॉट दिखा जिसमें अयोध्या की एक जगह पर लिखा था- ‘मंदिर यहीं बनेगा’. इसके बाद गूगल मैप पर सर्च करने पर भी उन्हें ये लोकेशन मिला ; रिपोर्टों के मुताबिक, ‘मंदिर यहीं बनेगा’ मार्कर अयोध्या की विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद वाली जगह पर लगाया गया था. हालांकि, अब इसे मैप से हटा लिया गया है ; विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने के लिए राइट विंग संगठनों के लोग दशकों से ‘मंदिर यहीं बनाएंगे’ स्लोगन का इस्तेमाल करते रहे हैं ; रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने यूजर्स द्वारा किए गए एडिट को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है और इश्यू को फिक्स करने की बात कही है. इससे पहले राम जन्मभूमि सर्च करने पर यह लोकेशन आता था ; आपको बता दें कि राम जन्म भूमि से जुड़ा केस फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।. अगले साल अब इस मामले में सुनवाई तय की गई है।