कांग्रेसी नेता महेश पटेल ने निजी खर्च से कट्ठीवाड़ा क्षेत्र के सुदूर गांव में बनवाएंगे सड़क, भूमिपूजन किया

0

आलीराजपुर । जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने जोबट विधानसभा क्षेत्र के कट्ठीवाड़ा अंतर्गत सुदूर ग्रामो मे अपने निजी खर्चे से करीब 08 किमी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया । सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई और उन्होंने इस कार्य के लिए कांग्रेसी नेता पटेल का बहुत-बहुत आभार जताया । 

शासन-प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी नहीं सुधरी हालत

श्री पटेल ने बताया की जोबट विधानसभा क्षेत्र के कट्ठीवाडा क्षेत्र मे जहाँ खराब सड़को के चलते मरीज को झोली मे उठाकर अस्पताल लेकर जाते हुए देखा गया था, वही एक महिला की डिलिवरी के दौरान नवजात बच्ची की रोड पर ही मौत हो गई थी । जिसको लेकर ग्रामीणो ने सांसद, विधायक, प्रभारी मंत्री से लेकर कलेक्टर महोदय तक को मामले से अवगत कराया, मगर ग्रामीणों की रोड की समस्या दूर नही हूई, जिसके बाद ग्रामीणजन कट्ठीवाडा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पारसिंह बारिया, पूर्व सरपंच कैलाश भाई के साथ अलीराजपुर पहुंचे ओर इस मामले से अवगत कराया । उन्होंने बताया की मेरे द्वारा प्रशासन से प्रेस वार्ता के माध्यम से शासन-प्रशासन को सड़क की समस्याओ से अवगत कराया गया था । परंतु प्रशासन ने कोई सुनवाई नही की, मैंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा था की अगर भाजपा सरकार तुम्हारी समस्याए दूर नही करती है तो मेरे द्वारा निजी खर्च से रोड का निर्माण कार्य किया जाएगा । मे खुद ओर कांग्रेसी नेता कट्ठीवाड़ा के ग्राम सोमसपूरा पहुंचे ओर खुद के निजी खर्च से ग्रामीणजनों के सहयोग से ट्रेक्टर ओर जेसीबी से रोड का काम चालू करवाया गया ।  जहाँ 8 किमी सड़क सोमसपुर से वाव-करहा एवं वेज ग्राम से करीब 1 किमी सड़क से ऊपर तक रोड पर मुरम डलवाकर रोड का समतल करवाकर निर्माण कराया गया हे। उन्होंने बताया की जोबट विधानसभा क्षेत्र मे चार जगह पर स्वय के निजी खर्च से रोड का निर्माण करवाया जा रहा है, वही तीन से चार जगहों पर हैडपंप का खनन भी करवाया है। मैं भाजपा सरकार को कहना चाहता हूं की मूख्यमंत्री ओर उनके विधायक विकास के बडे-बडे दावे करते है, मगर यहां की जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है, यहां के सुदूर ग्रामो का दौरा करे तो पता चलेगा की हक़ीक़त क्या हे, ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है । जोबट क्षेत्र मे कई जगह सडक ही नही है, जिसको लेकर जनता विधायक ओर सांसद तक को बता चूके है, मगर उनके नेता ग्रामीणो की समस्याओ को अनदेखा कर रहे है । जिसका जवाब क्षेत्र की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव मे जरूर देगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.