प्राइवेट कंपनी द्वारा खनीज ग्रेफाईट सर्वे कार्य के विरोध में पटेल ने ग्रामीणों के साथ कलेक्टर से मुलाकात की

May

आलीराजपुर । जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़ागुडा, चकदी, सिद्धगांव, ऊबलट, खेरवा और चमार बेगड़ा के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को निजी कम्पनी द्वारा खनीज ग्रेफाईट सर्वें कार्य के मामले से जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर को अवगत कराया । कांग्रेसी नेता ग्रामीणों के साथ कलेक्टर डॉ. बेडेकर से मुलाकात कर चर्चा की ओर अपना विरोध दर्ज कराया । इस दौरान कलेक्टर ने संबधित कम्पनी के कर्मचारियों को तत्काल सर्वें कार्य रोकने को कहा हे, साथ ही उन्होंने कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी हे । 

ग्राम सभा के प्रस्ताव के बाद भी चल रहा सर्वें कार्य

कलेक्टर से चर्चा के दौरान ग्रामीणों एवं कांग्रेसी नेता पटेल ने बताया की विगत माह से एक प्राइवेट कंपनी द्वारा हमारे क्षेत्र में आकर हमारी जमीनो से खनीज ग्रेफाईट सर्वें का कार्य कर रही हे । जबकि उक्त सर्वें कार्य को रोकने के आदेश तत्कालीन कलेक्टर ने दिए थे । वही ग्राम पंचायत की  ऐसा एक्ट के तहत सभा मे ग्रेफाईट सर्वें का रोकने का प्रस्ताव पारित किया गया हे । बावजूद इसके कंपनी द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है । जिसका हम विरोध दर्ज करते हैं । पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार  आदिवासी एवं दलित वर्गों के हित ओर अधिकार को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन उनके दावे खोखले होते हुए नजर आ रहे हैं । सरकार  आदिवासी अंचलो मे उनकी जमीन हड़पकर निजीकरण कर प्राइवेट कंपनियों को सोप रही है, कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है । आदिवासियों के हक अधिकार की लड़ाई कांग्रेस सड़कों पर उतरकर करेगी । पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त सर्वे कार्य नहीं रोका गया तो ग्रामीणों को साथ लेकर जनआंदोलन करेंगे, जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी । इस अवसर पर ऊबलड़ सरपंच लक्ष्मण सिंह डावर, दिलीप डावर, सजन चौहान, सोनू डावर, सुरेन्द्र, भुरू डावर, विक्रम बघेल, राकेश चौहान, भारत डावर, दिलीप डावर, बिसन चौहान आदि मौजूद थे ।