क्षेत्र के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं-विधायक पटेल  

May

आलीराजपुर । क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल द्वारा रविवार को विधायक निधि अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के सोंड़वा विकासखंड के 18 ग्रामो मे पेयजल टैंकर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया । इस दौरान विधायक पटेल द्वारा टैंकरों की पूजा-अर्चना कर ग्रामीणों को टैंकर सोपे गए । इस अवसर पर जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विधानसभा का प्रत्येक गांव विकास की ओर अग्रसर रहे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मुकेश पटेल ने कहा की विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं, मेरे द्वारा प्रयास रहता है कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव और फलिया विकास की ओर अग्रसर रहे । उन्होंने बताया कि सड़क, बिजली और पानी की समस्या के निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहते है, विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश ग्रामों में विद्युत डीपी स्थापित और पेयजल टैंकर वितरण किए जा चुके है, आगामी माह में शेष बचे ग्रामों में भी विद्युत डीपी और पेयजल टैंकर वितरित किए जाएंगे ।विधायक पटेल ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र में सौतेला व्यवहार कर कोई भी विकास कार्य नहीं कर रही है, क्षेत्र में आज जो भी विकास कार्य दिख रहे हैं, वह मेरी सक्रियता से स्वीकृत करवाए गए कार्य है । जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा की भाजपा के राज मे बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी से आमजन परेशान हैं, आदिवासी, दलित एवं गरीब वर्गों पर आए दिन अत्याचार और अपराध की घटनाएं तेज़ी से हो घटित रही है,आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को करारा सबक सिखाएगी और प्रदेश में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने कहा की कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव की एकजुट होकर तैयारियों में जुट जाए, गांव-गांव फलिया फलिया में कांग्रेस की रीति-नीति से और भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से आमजनों का अवगत कराएं । श्री राठौर ने कांग्रेस की महत्वकांक्षी नारी सम्मान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर कांग्रेसी नेता खुर्शीद अली दीवान, सानी मकरानी, राजेंद्र टवली, चीतल पंवार, तरुण मंडलोई, कमलेश पचाया, उषान गरासिया, दिलु पटेल, सुरतान सरपंच,मोहन भाई सरपंच, इलामसिंह सरपंच, नानजी सरपंच, धीरेंद्र सरपंच, खुमला सरपंच, रमेश अवास्या, अगरसिंह सरपंच, अंबु भाई सरपंच, नीरज सस्तिया, प्रताप पटेल, धनसिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे |