व्यापारी संघ ने समय सीमा बढाने व साप्ताहिक हाट बाजार खोलने की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

- Advertisement -

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

जिलेभर मे बाजार खुलने की समय सीमा बढाने एवं साप्ताहिक हाट बाजार व बेंको का समय पुर्व की तरह से लागु करने की मांग को लेकर किराणा व्यापारी संघ ने कलेक्टर सुरभि गुप्ता के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर स्टैनो तोमर को सोपकर जनहित मे उचित कार्यवाही की मांग की है। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष प्रहलाद बेडिया, उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, सुरेश सारडा, ललीत जेन, सुनिल राठोड, भास्कर सर्राफ, नितिन कापडिया आदि उपस्थित थे।

क्या है ज्ञापन मे

कलेक्टर के नाम सोपे गए ज्ञापन मे किराणा व्यापारी संघ ने बताया कि विगत चार माह से कोविड -19 महामारी में शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार व्यापारी ने अपना व्यवसाय किया है। अभी तक शासन-प्रशासन की जारी गाईडलाईन का परिपालन कर अपना व्यवसाय संचालित किया है। लेकिन वर्तमान में व्यापारियो के सामने रोजी-रोटी व सीमित समय के कारण दुकान का किराया भरना भी दूभर हो रहा है। प्रशासन द्वारा वर्तमान मे निर्धारित समय बहुत कम हे, जिससे हमारा व्यापार-व्यवसाय नही हो पा रहा है। प्रशासन अगर समय सीमा बढा देता है, तो प्रतिदिन आने जाने वालो की भीड मे कमी आएंगी, साथ ही दुकानदारो का व्यापार-व्यवसाय भी ठीक से चलता रहेंगा। संघ ने शासन-प्रशासन से निवेदन किया है, कि इस और ध्यान देकर प्रतिदिन बाजार खुलने का समय सुबह 8 से रात्री 8 बजे तक किया जावें। नगर मे वर्तमान समय में कंटेनमेंट एरिया काफी विस्तृत है। कंटेनमेंट एरिया को एकल तरफ एवं सीमित किया जावें। जिससे लोगो को रहवासियो को राहत मिल सके। संघ ने बताया कि लाक डाउन अवधि से बंद पडे साप्ताहिक हाट बाजारो को पुर्व की तरह शुरु किया जाए। जिससे हाट बाजारो पर केंद्रित छोटे एवं मझले व्यापारियो तथा रोजमर्रा के कमाने वालों के लिए आर्थिक परेशानी से निजात मिले। साथ ही बैंकों का समय पूर्ववतः किया जावें, क्योकि वर्तमान समय में बैंको में काफी भीड़ हो रही है, जिससे समय पर लेन देंन नही हो पा रहा है। कम समय की वजह से व्यापारी एवं आमजन को काफी असुविधा हो रही है।