दस्तक अभियान के तहत 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की दवाई पिलाई, 17 दिसंबर से 18 जनवरी तक चलेगा अभियान

- Advertisement -

जीवनलाल राठौड़, सारंगी

दस्तक अभियान के तहत ग्राम हिंडोला बावड़ी में बच्चों को दवाई पिलाई एएनएम निशा बंसल द्वारा बच्चों के माता-पिता को समझाइश दी। इस दवाई से खसरे की बीमारी नहीं होगी बच्चों का शरीर स्वस्थ रहेगा इनमें विकास होगा नेत्र संबंधी रोगों से भी छुटकारा मिलेगा एनीमिया संक्रमण रोगों दोस्त उल्टी से भी बच्चों को राहत मिलेगी। एएनएम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ताओं के संयुक्त दल द्वारा दस्तक अभियान में विटामिन ए अनु पूरण की गतिविधियां संचालित की जा रही है। आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को एकत्रित कर नियमित टीकाकरण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के एकत्रित कर उम्र अनुसार सही पद्धति से एएनएम के द्वारा विटामिन की दवाई बच्चों को पिलाई गइ।

अभियान में 11 बिंदुओं पर काम किया जा रहा है-

गंभीर बीमारी.निमोनिया. डायरिया. कुपोषण. एनीमिया. जन्मजात विकृति. विटामिन ए अनु पूरण. टीकाकरण छूटे हुए बच्चों का. स्तनपान. फॉलो अप. शिशु मृत्यु 6 माह के भीतर एनएम आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता के द्वारा संयुक्त रूप से इन बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है साथ ही स्वच्छता अभियान के अंतर्गत भी लोगों को समझाइश दी जा रही है अपने घर के आस-पास गंदा पानी इकट्ठा ना होने दें खुले में सोच नहीं करें बासी खाना नहीं खाए पानी हैंडपंप का पीए मच्छरदानी का उपयोग करें बुखार उल्टी दस्त होने पर तुरंत पास के हॉस्पिटल पहुंचे
इस कार्यक्रम में गांव के लोगों के अलावा पंच तड़वी एएनएम निशा बंसल आशा सहयोगिनी कौशल्या वर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुरता भूरिया आशा कार्यकर्ता पांचौड़ी गणावा आदि उपस्थित थे