ग्राम में नालियों नहीं होने का दंश झेल रहे राहगीर, गंदगी-बदबू से हुआ जीना मुहाल

May

शिवा रावत, उमराली
ग्राम पंचायत उमराली में मुख्य मार्गो पर बहुत सी जगहों पर नालियों का अभाव है जहां नालियां बनी ही नही इसी कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है जिस वजह से लोगो को बहुत ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ता है। दूसरी तरफ सरकारी स्कूल के मुख्य रास्ते पर भी नाली का पानी एकत्रित हो जाता है। घरों का गंदा पानी सड़कों पर फैलने से ग्राम में दुर्गंध उठ रही है साथ ही मच्छरों की पैदावार में भी इजाफा हो चुका है जिससे ग्राम में बीमारियां फैलने का भय ग्रामीणों को सता रहा है। वहीं नाली का पानी मुख्य मार्ग पर एकत्रित होने के कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों व ग्रामवासियों को निकलने में काफी जद्दोजहद होती है एवं कई बच्चे इस गंदे पानी से निकलने के दौरान गिर जाते हैं। वहीं जिस वजह ग्रामीण भी गंदे पानी से होकर आते जाते है ओर पंचायत के प्रतिनिधि मौन बैठे हुए है। वहीं दूसरी तरफ जो बाजार के पीछे के मोहल्ले की नालियां है वो तो कहीं महीनों से साफ तक नही हुई है।
)