कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए हम सभी को संगठित होकर कार्य करने की जरूरत : वीरसिंह भूरिया

- Advertisement -

अर्पित  चोपड़ा, खवासा

कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए हम सभी को संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है हमे अपनी जिम्मेदारी के प्रति और अधिक सजग रहने की आवश्यकता है । कांग्रेस पार्टी आगामी चुनावों में “बूथ जीतो चुनाव जीतो” के तर्ज की रणनीति पर कार्य को लेकर चलना होगा,कार्यकर्ताओ और जनता से संवाद स्थापित करने की आवश्यकता है,कार्यकर्ताओ के मनोबल बढ़ाने की जरूरत है तभी हम पार्टी के हित मे सार्थक परिणाम ला सकेंगे । पार्टी में कार्यकर्ताओं की भावनाओ का सम्मान करते हुए संगठन व पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है। उक्त उद्बोधन जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने खवासा में आयोजित ब्लॉक कांग्रेस खवासा में “बुथ जीतो चुनाव जीतो” के 47 बुथ के 11सदस्य, छह   सेक्टर और 2 मंडल के क्षेत्र से आये लगभग 1500 कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया ।वही जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने जिले में संगठनात्मक संरचना के साथ बूथ,सेक्टर व मंडलम पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर त्रिस्तरीय श्रेणी में विभक्त निर्वाचन व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी । पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि कहा कि आगामी 2018 के विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने तक कांग्रेस जन अपने उत्तरदायित्वों को भली भांती समझकर निष्ठापूर्वक काम करें विधान सभा के चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में अपने लक्ष्य में जुट जाए । युवा नेता जसवंत सिंह भाभर ने कहा कि कांग्रेसजन मन-मुटाव की राजनीति से परे हटकर पिछले लोकसभा उपचुनाव में जिस तरह से एकरूपता व निष्ठा का परिचय देकर कांग्रेस का परचम लहराकर भाजपा को मुह तोड जवाब दिया था उसी जोश के साथ विधानसभा के चुनाव में भी कांग्रेस जन विजयश्री हासिल करें । कार्यकर्ता को आपसी समन्यव बनाकर कार्य करना होगा । कार्यकर्ता में छोटे बड़े का मान सम्मान होना चाहिए इससे कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ता है और संगठन की शक्ति भी बढ़ती है । भाजपा फुट डालों और राज करों की नीति अपनाकर प्रदेश में 15 वर्षो से राज कर रही है। बूथ जीतो चुनाव जीतो सम्मलेन को दिलीप सिंह पुरोहित,गेंदाल डामोर,कमलेश पटेल,मनीष बघेल,आशीष भूरिया,चेनसिंह डामर,नगीन शाह,यामीन शेख,शांतिलाल पटेल,कांतिलाल वागरेचा,राजेश डामोर,कलावती मैडा,भुरू सिंगाड़ आदि ने भी संबोधित किया । सम्मेलन में जिला पदाधिकारी और क्षेत्र से आये हजारो कार्यकर्ताओं का स्वागत भाषण से जिला कांग्रेस महामंत्री धनराज चौहान द्वारा स्वागत किया गया ।
“बुथ जीतो चुनाव जीतो” में जिला कांग्रेस प्रवक्ता नामदेव आचार्य, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मुणिया तेजपुरा,विजय पटेल मालवा,कांतिलाल डेरिया,शांति सिंगाड़,गंगा बाई,हीरा बाई कटारा,कचरू कटारा,हीरालाल पटेल,कलसिंह डामर,सक्कु डामर,भाणजी डामर,सकरु मैड,लालू मईडा,रामचन्द कटारा,नाथू सिंगोड़,राधू भूरिया,राहुल गुंडिया,बालू वसुनिया,दिनेश डांगी,रामचंद भूरिया,प्रेमसिंह सिंगाड़,हवजी सिंगाड़,रायचन्द देवदा,सुरजी माल,छगन वसुनिया,पारस भाभर,पारस गरवाल,भुरू मईडा,चंद्रकांत पटेल,बहादुर सिंह सोलंकी,जुवान सिंह पालरा,शंभूलाल चंद्रावत,शमशु,वालचन्द सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे । संचालन जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेंण ने किया आभार बालू वसुनिया ने माना ।