40 घंटे से ब्लैकआउट, बिजली विभाग के जिम्मेदारों की उदासीनता पड़ रही कॉलोनीवासियों पर भारी

- Advertisement -

 नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ

परसो शाम चक्रवर्ती तूफान के असर से झाबुआ शहर में शुरू आए आंधी, तूफान एवं तेज बारिश के बाद कई पेड़ धराशाई होकर गिरे,पेड़ों के गिरने के बाद अधिकांश क्षेत्र की बिजली की लाइनें भी टूटी जिस कारण विद्युत व्यवस्था आव्यवस्थित हो गई, कुछ क्षेत्रों में तो परसों रात तक ही विद्युत व्यवस्था वापस शुरू हो चुकी थी, कुछ क्षेत्रों में कल हुई लेकिन शहर की गोपाल कॉलोनी के आधे हिस्से में आंधी तूफान के जाने के तकरीबन 40 घंटे बाद भी विद्युत व्यवस्था शुरू नहीं हो पाई है रहवासी नलकूप ना चलने से पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं, बार-बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क की कोशिश कर रहे हैं लेकिन संतोषप्रद जवाब भी नहीं मिल पा रहा है।

परसो शाम को आंधी तूफान और बारिश के बाद लाइट गई थी तब से अभी तक कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है हम लगातार परेशान हो रहे हैं । अगर बिजली व्यवस्था शुरू नहीं होती है तो हम सारे मोहल्लेवासी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने जाएंगे। -मनोहर बैरागी;
गोपाल कॉलोनी झाबुआ