11 संकुलों को 6 सेक्टर में विभाजित कर,पूरे विकासखंड में निकाली मतदाता बाईक रैली

- Advertisement -

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
===================
भारत निर्वाचन आयोग के दुवारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के लोकतंत्र के महाकुम्भ में विकासखण्ड के समस्त मतदाताओं को 19 मई 2019 रविवार के दिन अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शमीम उद्दीन के दुवारा शिक्षा विभाग को प्रति सोमवार को स्वीप प्लान के तहत गतिविधि के माध्यम से मतदाताओं में मतदान के प्रति जनजागृति लाने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप विकासखंड सोंडवा में विभिन्न प्रकार की नवाचार गतिविधियों के दुवारा प्रचार- प्रसार किया जा रहा है।
मतदान जागरूकता अभियान के माह के पांचवें सोमवार को विकासखण्ड सोंडवा के 11 संकुलों को 6 सेक्टर में विभाजित कर पूरे विकासखण्ड में मतदाता जनजागृति बाईक रैली निकाली गई। सोंडवा एवं उमरठ सेक्टर की बाईक रैली को सोंडवा पुलिस थाने के सामने से तहसीलदार श्री निर्भयसिंह पटेल, बीआरसी भंगुसिह तोमर एवं बीएसी रायसिंह आवासीय तथा कलसिंह डावर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना की गई, रैली सोंडवा से प्रारंभ होकर बायडिया जेतपुर, ओझड होते हुए उमराली पहुची वहां रैली का स्वागत संकुल प्राचार्य उमराली केशरसिंह चौहान, जनशिक्षक मुवासिया डावर एवं बी.एल.ओ. विकास राठौड सहित बाईक रैली के सदस्यों के दुवारा किया गया।उमराली में रैली सोंडवा रोड से होते हुए अलीराजपुर- भोरण मार्ग से मेन बाजार, छोटीबेगलगांव,लोढ़नी , चनोटा होते हुए सिलोटा सेक्टर पहुंची।पुवासा सीमा से पुनः मुड़ कर मोराजी फाटक,बेहड़ी फलिया ओझड होते हुए बीआरसी कार्यालय सोंडवा में मतदान बाईक रैली का समापन किया गया।

जनजाग्रति के राष्ट्रीय कार्यक्रम में सभी सहभागी बने
सोंडवा में बाइक रैली के समापन के अवसर पर बीआरसी श्री भंगुसिह तोमर ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम राष्ट्रीय कार्यक्रम है, लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक व्यक्ति को भाग लेकर राष्ट्रहित के कार्य में अपना कर्तव्य समझकर सहभागी बनना चाहिये,आप लोगों ने प्रति सोमवार को स्वीप प्लान गतिविधियों में सहभागिता की है।जिससे पूरे विकासखण्ड में मतदान के प्रति एक अच्छा माहौल तैयार हुआ है।जिसकी प्रंशसा वरिष्ठ अधिकारियों ने भी की है, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है, उम्मीद है कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्य में सहयोग अपेक्षित है।

वालपुर सेक्टर की बाईक रैली पहुची धार जिले की सीमा तक
वालपुर एवं कुलवट सेक्टर की बाईक रैली को वालपुर मे संकुल प्राचार्य वालपुर धर्मेंद्र कटारा, संकुल प्राचार्य कुलवट अकलसिंह रावत जनशिक्षक इंदरसिंह खरत, कारसिंह कनेश, बोन्दरसिंह जमरा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को कुलवट संकुल की ओर रवाना की गई।रैली वालपुर में कन्या मा. वी.प्रांगण से प्रारंभ होकर बेहडवा ,कुलवट पहुंची।कुलवटबस स्टैंड पर सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीणों को मतदान के दिवस भारत निर्वाचन आयोग के दुवारा 12 प्रकार के दस्तावेज निर्धारित किये गए हैं, उनमे से कोई एक दस्तावेज अनिवार्यतः लेकर मतदान केंद्र पर पहुँचने का आह्वान किया, रैली कुलवट से धार जिले की सीमा से लगे गाँव कवड़ा से पुनः वालपुर पहुँची।वालपुर में गुनेरी रोड ,भुरघाटी फलिया होते हुए मेंन बाजार से थोड़सिंधी रोड से पुनः कन्या मा वी प्रांगण में समापन की गई।साथ ही कुण्डवाट एवं छकतला सेक्टर की रैली ग्राम गेंदा, बुरमा, वनखंड होते हुए बखतगढ़ पहुँची वहां संकुल प्राचार्य बहादुर सिंह रावत, जनशिक्षक मन्नुलाल बारिया, हुकमचंद वर्मा एवं नुरखा सस्तिया ने स्वागत कर संकुल के शिक्षकों के साथ ग्राम उमरी, छिनकी,कोसरिया होते हुए अट्ठा सेक्टर में पहुचे।अट्ठा में संकुल प्राचार्य भुवन सिंह डोडवा जनशिक्षक भेरूसिंह मायडा एवं कलसिंह ठकराव ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना की।रैली पुनः छकतला पहुच कर वहां पर समापन किया गया।पूरे विकासखण्ड में 486 शिक्षकों ने सहभागिता कर बाईक के साथ रैली निकालकर मतदान का संदेश दिया

)