गेहूॅ केे न्युनतम समर्थन मूल्य पर जिले के 17 खरीदी केन्द्र पर इन सहकारी संस्थाओं पर होगी खरीदी

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी @नानपुर
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय द्वारा रबी विपणन वर्ष 2020-21 में गेहूॅ केे न्युनतम समर्थन मूल्य पर जिले के 17 खरीदी केन्द्र से गेहूॅ क्रमश:आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित नानपुर , अलीराजपुर , आम्बुआ , छकतला (उप मण्डी उमराली), कठ्ठीवाडा, बरझर,सेजावाडा, चन्द्रशेखर आजाद नगर,कानाकाकड,कनवाडा उदयगढ,बोरी,जोबट,बडीखट्टाली,बडा गुडा व मार्केटिंग अलीराजपुर ,मार्केटिंग जोबट,अलीराजपुर ट्राइबल प्रोड्युसर से गेहूॅ का उपार्जन 27 मार्च से हुआ था, 17 उपार्जन केन्द्रो से समर्थन मूल्य पर गेहूॅ 1975 रूपये प्रति क्विंटल भाव से खरीदी हो रही है ।
उपार्जन केन्द्र पर कोविड-19 (कोरोना वायरस ) के फैलने से रोकने हेतु उपार्जन केन्द्र पर केवल एसएमएस प्राप्त किसानो से ही गेहॅू की उपज को तौला जावेगा । इस हेतु एनआईसी व उपार्जन केन्द्र से प्रतिदनि 03-03 किसानो का द्वितीय एसएमएस भेजे जावेंगे। उपार्जन केन्द पर एसएमएस प्राप्त किसान को ही उपस्थित होने तथा अन्य व्यक्ति जैसे बुजुर्ग,बच्चे ,अस्वस्थजन को न लाने हेतु निर्देष दिये गये है। खरीदी केन्द्र पर उपस्थित किसानो के मध्य 3-3 मीटर की दूरी का विषेष ध्यान रखने हेतु केन्द्र प्रभारी ,उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारी को निर्देष दिये । उपार्जन केन्द्र पर गुणवत्ता परीक्षक,नोडल अधिकारी ,उपार्जन प्रभारी ,आॅपरेटर एवं हम्मालो को मास्क पहनने एवं सैनेटाइजर/साबुन से हाथ धोने एवं साफ सफाई का व्यवस्था रखी जावे। किसानो हेतु छाॅव,पीने को ठण्डा पानी अन्य आवष्यक व्यवस्था जुटाई गई है। उपार्जन केन्द्र पर नियुक्त कर्मचारियो/अधिकारियो व किसानो के मध्य सोषल डिस्टैसिंग का कठाई से पालन किया जावे ।
कलेक्टर  सुरभि गुप्ता किसानों से अपील की है कि 15 मई तक खरीदी केन्द्र पर द्वितीय एसएमएस के जरिए प्राप्त सुचना के बाद ही कोरोना वायरस संबंधी समस्त सावधानियो का ध्यान रखते हुये ,केन्द्र पर स्वयं उपस्थित होकर अपनी उपज गेहूॅ समर्थन मूल्य पर विक्रय करे।