अलीराजपुर लाइव डेस्क। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2016 का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम में जिले में 6406 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 4ह हजार 110 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जेएस डामोर ने बताया कि कि हाईस्कूल में 1209 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है वही 2311 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी में तथा 590 छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। इस परीक्षा में 1612 छात्र-छात्राओं को पूरक प्राप्त हुई है और 684 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हुए है। जिसमें डॉनबॉस्क एकेडमी के देविक दीपक गुप्ता ने 600 अंकों में से 567 कर 94.83 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वैधानंत पिता संजय परवाल ने 600 में से 563 अंक प्राप्त कर 93.83 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उधर शासकीय माध्यमिक विद्यालय चन्द्रशेखर आजाद नगर के अरसिया पिता सईद मुहम्मद शेख ने 600 में 661 अंक प्राप्त कर 93.50 प्रतिशत अंक हालिस कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किए। कलेक्टर शेखर वर्मा ने जिले में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने पर जिले के सहायक आयुक्त जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान नरेन्द्र भिड़े जिले के प्राचार्या तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित विद्यार्थियों को बधाई दी।
Trending
- सारंगी में चाकूबाजी की घटना का खुलासा
- राधेश्याम मालानी का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- एयरटेल टावर की करीबन 1728 फीट केबल चोरी
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल हुए ग्रामीणों को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी, डॉक्टर से लिया हेल्थ अपडेट
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल हुए
- थाना थांदला पर जब्त वाहन UP93CT9721 (आलोक एक्सप्रेस पार्सल वाहन प्राइवेट लिमिटेड ) के वाहन स्वामी व अन्य आरोपियों पर शीघ्र हो सकती है FIR दर्ज
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन किया
- श्रीराम गौशाला समिति ने नवागत कलेक्टर नीतू माथुर का स्वागत किया
- रविवार सुबह सापन नदी में मिले शव की हुई पहचान
- सापन नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, गांव में सनसनी फैली