मां-बेटे ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बनाया प्रथम स्थान

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल का परिणाम घोषित होते ही छात्रों के चेहरे पर ख़ुशी नजर आई। वही बरवेट में मां बेटे ने एक साथ परीक्षा देकर फस्र्ट डिविजन से पास हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरवेट में प्रशांत पिता सतीश पाटीदार ने और उनकी मां प्रेमलता सतीश पाटीदार ने हाईस्कूल की परीक्षा देकर फस्र्ट डिविजन में उत्तीर्ण हो कर युवा पीड़ी को संदेश दिया। प्रेमलता पाटीदार ने 22 साल पहले अपने माइके में आठवी मेरिट में पास की थी। उसके बाद शादी होने के बाद अपनी दांपत्य जीवन में मन में पढऩे का मन बनाया और अपने बेटे प्रशांत के साथ 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी जिसके बाद मां-बेटे ने बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया।