हलमा के जरिए 9 लाख का तालाब 85 हजार मे बना डाला

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिऐ ” विपुल पांचाल & दिनेश वर्मा की रिपोर्ट ।20160204_143942-1

अगर सामाजिक समरसता के साथ काम किया जाये तो अपने गांव को बिना सरकार की मदद से ” हलमा” के जरिए विकसित बनाया जा सकता है । हम आपको लगातार ऐसे ही गाँवो की कहानी बताते रहेगे । आज हम आपको बता रहे है बामनिया के समीप ” छायन पश्चिम ” गांवो की कहानी “” वह 2007 ” का साल था जब छायन पश्चिम ओर उसके आसपास के 5 गांव के मवेशियों के लिए पानी की समस्या था ग्रामीण परेशान थे तब गांव के कुछ शिक्षित लोगो ने अपने स्तर पर सरकार को अर्जिया दी कि तालाब बना दिया जाये लेकिन उनकी सरकार ने कोई सुनवाई नही की थी इंजिनियर आये ओर साइड देखकर 9 लाख रुपये का इस्टीमेट बताकर चले गये लेकिन उसके आगे बात बनी नही तभी गांव वालो ने तय किया कि सरकार के भरोसे बैठना नही है ओर उन्होंने ” हलमा” के जरिए तालाब बनाने का बीमा उठाया ओर मात्र 85 हजार रुपये मे शानदार तालाब बना डाला जो तकनीकी रुप से सरकारी तालाबों से भी बेहतर है गांव के ” अमरा वसुनिया  ” ने अपनी जमीन इस तालाब के लिऐ दान दी तो गांव के सुरसिंह एंव सवजी भाई उनकी टीम ने ग्रामीणों के साथ हलमा कर इसे रिकार्ड समय मे  बना डाला था । आज आलम यह है कि ग्रामीण इस तालाब का मेंटिनेंस भी खुद करते है ओर आसपास के 6 गांव के मवेशी यहां पानी पीते है ओर सिंचाई भी यहां से हो रही है इतना ही नही गांव का भूमिगत जल स्तर भी बढ गया था ।