स्वाइन फ्लू को लेकर डॉक्टरों की अनूठी कोशिश, निशुल्क दवा और साथ में सलाह भी

May

जोबट ”आलीराजपुर आजतक” डेस्कः स्वाइन फ्लू को लेकर पूरे देश में जहां दहशत का माहौल है वहीं अंचल में इसे लेकर जन जागरूकता का दौर जारी है जिससे की आम लोगों के मन से भ्रांति दूर की जा सके और साथ ही उन्हें इस जानलेवा होती बीमारी से बचाव का रास्ता भी सुझाया जा रहा है।

झाबुआ और अलीराजपुर अंचल में कई जगहों पर स्वाइन फ्लू को लेकर लगाए जा रहे शिविर की कड़ी में अब जोबट का नाम भी जुड़ गया है। गुरूवार को यहां सामुदायिक स्वास्थ केंद्र द्वारा स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवाईयों का निशुल्क वितरण किया गया और साथ ही इस बीमारी से कैसे बचा जाए इसका संदेश दिया गया।

Swine Flu 01

Swine Flu 02

 

इस मौके पर डॉ. डी आर डावेल, डॉ.सिसोदिया,डॉ.गेहलोत, डॉ.विजय बघेल, डॉ. राहुल शर्मा के मार्ग दर्शन में दवाईयांं वितरित की गई।