योगेंद्र राठौर, सोंडवा
आज हरियाली अमावस्या के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष व वालपुर सरपंच जयपाल सिंह खरत द्वारा पौधारोपण किया गया । कन्या परिषद, मां नर्मदा महाविद्यालय व नर्मदा परिक्रमा वासीयों के साथ शिव मंदिर टेमला पर भी वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर कन्या परिषद के प्राचार्य प्रदीप वाघेला और सभी स्टाफ और बच्चे उपस्थित थे। मां नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा परिषद में सभी प्रोफेसर और कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में मंडल महामंत्री व सरपंच सारदीया , बाटला सोलंकी, मुकेश, गुमान ,जनपद सदस्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
