योगेन्द्र राठौर, सोंडवा
झाबुआ रतलाम अलीराजपुर सांसद गुमान सिंह डामोर आज अलीराजपुर जिले की सोंडवा तहसील के दौरे पर है, वह 12 बजे सोंडवा पहुंचेंगे। यहां पर वे सांसद निधि से प्रदत पानी के टैंकर वितरण करेंगे साथ ही वे नवनिर्वाचित सरपंच, जनपद सदस्य, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के परिचय सम्मेलन में सम्मिलित होंगे तथा उसके पश्चात सोंडवा तहसील की पिपलिया वाट ग्राम पंचायत में एक स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
