आगामी त्योहारो को देखते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न

May

योगेन्द्र राठौड@ सोंडवा
आज सोंडवा थाना प्रांगण मे आगामी त्योहार गणेशोत्सव को देखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ । जिसमे सोंडवा तहसीलदार कैलाश सस्तीया ने कहा की सार्वजनिक रुप से गणेशोत्सव वहर्द रुप मे नही मनाया जा सकेगा क्योकि अभी कोरोना गया नही है धीरे-धीरे पैर पसार रहा है । आप लोग चाहो तो जहा पहले से  गणेश मूर्ति की स्थापना होती आ रही है वहा पर स्थापना कर आरती पुजा कर सकते हो । पर ज्यादा भिड ना हो यह ध्यान रखा जाये । वो यह भी कहते रहे की अभी नई गाईड लाइन नही आई है । इसलिए पिछली गाईड लाइन का ही पालन करना होगा।सोंडवा थाना प्रभारी एस एस बघेल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप सार्वजनिक रूप से जहा भी गणेश मुर्ति की स्थापना करे वहा रात मे सुरक्षा का पुरा ख्याल रखे तथा मुर्ति के पास रात मे दो व्यक्ति जरुर सोये मै रात मे देखने आऊंगा और  यदि कोई भी मुर्ति के पास नही पाया गया तो समिति अध्यक्ष पर कार्रवाई करुंगा ।