अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा सीट वृद्धि को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन

0

योगेन्द्र राठौड/ सोंडवा

जिला सहसंयोजक निलेश सस्तिया ने बताया की विगत डेढ़ वर्ष से कोरोना महामारी के कारण जिले में लॉकडाउन की स्थिति बनी रही है। जिसके कारण जिले के विद्यार्थियों की परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से हुई। ओपन बुक प्रणाली परिक्षा से सभी विद्यार्थियों के पास होने पर जिले के सभी महाविद्यालयों में प्रवेश सीट भर चुकी हैं परंतु अभी भी जिले के हज़ारों ऐसे विद्यार्थी हैं जो महाविद्यालय में स्नातक में प्रवेश लेने से वंचित रह गये हैं। इकाई मंत्री मोदित नरगावा ने कहा कि उपर्युक्त विषय पर संज्ञान लेकर शीघ्र- अतिशीघ्र निराकरण करे अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की रहेगी। उक्त ज्ञापन में रमेश बारिया, प्रकाश सस्तिया, करण डावर,भूपेश बामनिया, सुरेश जमरा ,कीमत मेहता, भारत सस्तिया सहित आदि छात्र उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.