साप्ताहिक हाट बाजार होने से नगर रहेगा, व्यापारी रिलेक्स मूड में

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

सप्ताह में 1 दिन अवकाश का रखा जाने का प्रावधान है यह अवकाश विश्व भर में अधिकांश देशों में रविवार को रहता आया है यह शासकीय अवकाश माना जाता है व्यापारी वर्ग इससे अछूता रहता है। मगर अब कोरोना महामारी से बचाव हेतु साप्ताहिक हाट बाजार बंद किए गए हैं जिस कारण इस दिन अवकाश की स्थिति बन रही है इसमें व्यापारी तथा ग्राहक दोनों छुट्टी मना रहे हैं शासकीय अवकाश अभी भी रविवार को ही रह रहा है। जैसा की विदित है शासकीय कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं स्वास्थ्य संस्थाओं आदि में रविवार को अवकाश रहता आया है तथा अभी भी रह रहा है ।मगर कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु भीड़-भाड़ से बचाव के लिए अघोषित रूप से क्षेत्रों में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए गए हैं क्योंकि हाट बाजार में भारी भीड़ एकत्र होती है जिस कारण सोशल डिस्टेंडिंग हाट बाजारों में नहीं रह पाता है तथा कोरोना संक्रमण फैलने का भय बना रहता है इसी को नजर में रखते हुए प्रशासन द्वारा अघोषित रूप में अनिश्चित समय तक साप्ताहिक हाट बाजार स्थगित कर दिए हैं ।हालांकि इससे उन व्यापारियों को हानि हो रही है जो बाहर से आकर व्यवसाय करते थे ।मगर उसी के साथ ही लाभ भी यह हो रहा है कि बाहरी दुकानदार नहीं आने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। कई नौजवान आदि व्यवसाय में जूट कर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं आम्बुआ में मंगलवार को साप्ताहिक हाट बाजार का आयोजन होता था ।मगर कोरोना के कारण विगत 24 मार्च के बाद से यहां साप्ताहिक हाट बाजार बंद रहने से मंगलवार को व्यापारियों तथा ग्राहकों का साप्ताहिक अवकाश हो रहा है यह स्थिति कब तक रहती है यह समय के अंधेरे में है ऐसा भी हो सकता है कि साप्ताहिक हाट बाजार बंद ही हो जाए और प्रतिदिन बाजार में हाट बाजार जैसी रोनक दिखने लगेगी।