सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा ने किया हैंडपम्प खनन का भूमिपूजन, नवीन हैंडपम्प लगने से क्षेत्र में होगा जल संकट का समाधान

- Advertisement -

जितेंद्र राठौड़, झकनावदा

झकनावदा सहित आसपास के क्षेत्र में गर्मी के मौसम को देखते हुए जनता जल संकट से जूझ रही थी क्षेत्र में जल संकट को देखते हुए क्षैत्रिय सांसद गुमानसिंह डामोर ने क्षेत्र में हैंडपम्प लगाने के आदेश जारी किए जिसको लेकर सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा ने बताया क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुंम्भाखेड़ी, ग्राम पंचायत टोडी, ग्राम पंचायत पिठडी के गाॅव आम्बापाड़ा, बखतपुरा के गाॅव खिन्दाखो के स्कुल फलिया, झकनावदा के झोसरपाङा रोड स्थित कटारा फलिया मैं हैंडपम्पप खनन किया गया। क्षैत्र में सभी जगह विधिवत पूजा अर्चना कर हैंडपम्प खनन कि शुरुआत सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा ने की क्षेत्र में हैंडपम्प लगने से जल संकट के समाधान होने पर ग्रामीणजनों ने क्षैत्रिय सांसद श्री गुमानसिंह डामोर का आभार माना।