सभी कार्यकर्ता जानकारी जुटाकर प्रशासन की मदद से कोरोना को हरायेगें – निलेश डावर

- Advertisement -

सुनिल खेडे/आकाश उपाध्याय@जोबट

शहरो के बाद यह कोरोना संक्रमण तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पाॅव पसार रहा है । डर व जागरूकता के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रो में हालात बीगडते जा रहे है । शादी, नुक्तों जैसे कार्यक्रमो में सेकड़ो लोग इकट्ठे होती है, जिसके कारणं संक्रमण की चेन तोड़ना मुश्किल हो सकता है । इसी बात को ध्यान में रखते व बढते संक्रमण को रोकने के लिये जोबट जयस अध्यक्ष निलेश डावर, संदीप बघेल, दिलिप चैहान ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से निपटने के लिए टीम का गठन कर ग्रामाीणो को जागरूक करने का कार्य शुरू कर दिया है । इसी कडी मेे आज थापली व बलेड़ी में कार्यकर्ताओं की एक महत्वपुर्ण बैठक संपन्न हुई । निलेश डावर ने कहा घर से बाहर निकलकर कोरोना से निपटने के लिए आगे आना है प्रशासन का सहयोग करना है । हर मोहल्ले से कार्यकर्ता घर-घर की जानकारी ले और कोई अस्वस्थ हो तो तुरंत स्वस्थ विभाग को सूचना करें । अफवाहों के शिकार न बनें, डरें नहीं किसी को कुछ नहीं होगा हर खांसी और सर्दी कोरोना नहीं होती लेकिन हमको जागरूक होकर ईलाज तो करवाना ही पड़ेगा । आगे आपने कहा संक्रमण दिनों दिन फेल रहा है इसकी चेन तोड़ने के लिए हमको कुछ समय के लिए भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना होगा और आने वाले शादी और नुक्ते के कार्यक्रमो को कुछ समय के लिए टालना होगा ताकि हम जल्दी जंग जीत जाएं।
दिलिप चैहान ने कहा हम सभी की जिम्मेदारी है हम हमारे समाज को इस बिमारी से कैसे सुरक्षीत रखे, सरकार अपना काम करेगी हमको अपना काम करना है। कोरोना से जंग जीतकर आ चुके जेराम ने भी अपने अनुभव सभी के साथ साझा किये और बताया की इससे डरने की नही अपीतु लडने की आवश्यकता है । वहा मौजुद समस्त युवाओं ने एक सुर में घर-घर से जानकारी एकत्रित कर प्रशासन की मदद से ग्रामीणों को इस बीमार से निजात दिलाने का कहा । उक्त बैठक में मौजुद दिलीप चैहान, संदीप बघेल, सुनील गडरिया, लक्ष्मण मंडलोई, प्रदीप गडरिया, रमेश गाड़रिया, थानसिंह मौर्य, कैलाश मोर्या, संदीप मोर्या, चेतन रावत, राकेश मोर्या, महेंद्र गडरिया, राजू गडरिया, बबलु गाडरिया, भंगू मंडलोई, कैरम, प्रकाश सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने कोरोना से जंग जितने में प्रशासन का सहयोग करने की जिम्मेदारी ली।