संजय धानक मप्र शिक्षक की ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष मनोनीत

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
 मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई का गठन आज जिलाध्यक्ष अनिल कोठारी की अनुशंसा पर कर दिया गया। रविवार शाम को मप्र शिक्षक संघ थांदला के संगठन के चुनाव निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल राठौड़ की उपस्थिति में संपन्न हुए। इस दौरान जिले के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें प्रधानाध्यापक संजय धानक को थांदला ब्लाॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वही सचिव सुभाष डामर, कोषाध्यक्ष राजेंद्र मेलावत को तथा उपाध्यक्ष पद पर अन्ना भाभर का मनोनयन किया गया। पदाधिकारियों के मनोनयन पर मप्र शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल हक खान, जिलाध्यक्ष अनिल कोठारी, कालूसिंह परमार, रविंद्र श्रीवास्तव, मोहनलाल राठौर, ब्लॉक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष जयेश शर्मा ने सभी नवीन परिषद को फूलमाला पहना कर बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.