शिक्षक नही पहुंचते समय पर स्कूल, बाजारों में घूमते हैं विद्यार्थी

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश शासन-प्रशासन शिक्षा को लेकर नित नए-नए प्रयोग लाकर शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। मगर अलीराजपुर जिले की चुनिंदा बड़ी स्कूलों में गिनी जाने वाली आम्बुआ कि हायर सेकंडरी स्कूल जहां पर करीब 800 बालक-बालिका निरंतर अध्ययन करने ग्रामीण अंचलों से आते है। बात यह है कि शिक्षकों में आपसी सामंजस्य नहीं होने से तानाशाही चलती आ रही है, कुछ ही शिक्षकों छोडक़र सभी शिक्षक 11 बजे के बाद ही स्कूल पहुंचते हैं, जबकि स्कूल मे उपस्थित होने का समय प्रात: 10.30 का है और प्रार्थना का समय 10.50 बजे का है, जब तक जोबट-अलीराजपुर से शिक्षक आते है तब तक प्रार्थना खत्म होकर बच्चे क्लास रुम मे पहुंच जाते है। बात यही पर खत्म नही हो जाती है शिक्षकों की लापरवाही के चलते बच्चे करीब 2 बजे तक शाला छोडक़र बालक-बालिका बाजार मे घूमते नजर आते है। सवाल यह उठता है कि क्या बच्चे शिक्षकों के कंट्रोल से बाहर हो गये है या इस और किसी आलाधिकारी की नजर नही है जबकि यहां पर पदस्त प्राचार्य ने अपना निवास स्थान संस्था के एक कक्ष मे ही बना रखा है फिर भी इस स्कूल का हाल बहुत बुरा है जिसका उदाहरण हम परीक्षा के रिजल्ट के रुप मे देख सकते है।