शाही सवारी में बडी संख्या में हिस्सा लेगी इस बार महिलाएं

- Advertisement -

Piyush Chandel alirajpur
—————
श्रावण मास के अन्तिम सोमवार 20 अगस्त को निकलने वाली बाबा भोलेनाथ की शाही सवारी की भव्यता को लेकर सर्व हिन्दु समाज महिला मण्डल की विशाल बैठक पंचेश्वर धाम समिति के तत्वावधान में कल रात्री 8 बजे स्थानीय पंचेश्वर मन्दिर प्रांगण में रखी गई। बैठक में सभी समाज की करीब 250 महिलाओं व युवतीयां ने सहभागिता की। प्रारम्भ में सभी महिला समाज अध्यक्षा का परिचय हुआ।
बैठक में शाही सवारी की रूप रेखा समिति द्वारा बताई गई, व विभिन्न कार्यो की जवाबदारी विभिन्न समाज अध्यक्षां व सदस्यां को सोपी गई।आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी कृष्णकान्त बेड़िया ने बताया की बैठक में यह निर्णय लिया गया की सभी महिला व युवतिया निर्धारित गणवेश व साफे में भारी संख्या में शाही सवारी के आयोजन में भाग लेगी व सभी समाज की महिलाएं यात्रा के मार्ग में शाही सवारी का स्वागत करेगी तथा शाही सवारी के पिछे चलने वाले वाहन व जल व्यवस्था में अपनी भागीदारी देगी, इसके साथ ही अधिक से अधिक महिलाआें की सहभागीता सुनिश्चत करने के लिये घर घर सम्पर्क करेगी।  बैठक में माहेश्वरी समाज, जैन समाज, ब्राहाण समाज, राजपूत समाज, राठौड समाज, स्वर्णकार समाज, दशा वैष्णव समाज, माली समाज, प्रजापत समाज, सेन समाज, धोबी समाज, देववंषीय लौहार समाज, कुमरावत समाज, महाराष्ट्रीयन समाज, परिहार समाज एवं समस्त हिन्दु समाजगण की महिलाएं व युवतियां उपस्थित थी। बैठक के बाद सहभोज का आयोजन हुआ।
श्री बेड़िया ने बताया की बाबा भोलेनाथ की भव्य शाही सवारी में हाथी, घोडा, दरबार बेन्ड गुजरात, महाकॉल न्रत्यदल सिरसा, ओपन डिजिटल लाईटिंग धार, नगर की मातृ शक्ति का विशेष परिधान एवं केसरिया दुपट्टे व साफे के साथ रंगीन पारम्परिक वेषभूशा व शाही सवारी के साथ युवाआें की टोली प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहेगे।