पियुष चन्देल, अलीराजपुर
====
30 जून रविवार को आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर जिलास्तरीय बैठक स्थानीय फतेह क्लब मैदान शेड में 12 बजे से प्रारम्भ हुई।
बैठक में जिलेभर के कार्यकर्त्ता, पदाधिकारी शामिल हुए जिसमे अलीराजपुर जिले के विधायक श्री पटेल द्वारा भी अपनी उपस्थिति दर्ज कवाकर कार्ययोजना में भाग लिया और समाज को अनुशासित कर सही दिशा में ले जाने हेतु आवश्यक कार्य करने और उसमे पूरा सहयोग करने की बात कही। इससे पहले बैठक की शुरुवात में गत वर्ष 2018 के 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस में जमा हुई सहयोग राशि और उसके आय-व्यय का ब्यौरा जिला कोषाध्यक्ष रतनसिंह रावत ने केश बुक, बिल बुक के माध्यम से दिया। बैठक में पिछले वर्ष के कार्यक्रम में हुई गलतियों को न दोहराने, कार्यक्रम के स्थान चयन, कमिटी निर्माण और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गयी। बैठक में कई सामाजिक मुद्दों पर बहस हुई और समाज को एक मंच पर लाने की बात कही। सभी कार्यकर्ताओं ने ये माना के समाज मे राजनीति की वजह से कही द्वेष उत्पन्न हो रहा है, इसके लिए समाज के सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ, एक मंच पर रहने और कार्य करने के निर्देश दिए।
विधायक पटेल द्वारा आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन के लिए जमीन आवंटन की फ़ाइल का पूछा तो समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा बताया के सोंडवा की फ़ाइल को कमिशनर के पास रेफर कर दिया गया जबकि अलीराजपुर की फ़ाइल कलेक्ट्रेट में ही चुप है, जबकि संगठन की तरफ से आवश्यक सभी दस्तावेज ओर जानकारी उपलब्ध करवा दी गयी थी, बावजूद आदिवासी समाज के लिए सामुदायिक भवन हेतु जमीन आवंटन जो तत्कालीन राज्य सरकार के निर्देश से होना था, अभी तक नही हो पाई जिससे जिलेभर के कार्यकर्ताओं में प्रशासन के प्रति रोष है।
इस सबन्ध में विधायक द्वारा कलेक्टर से बात करने की बात कही।
आगामी विश्व आदिवासी दिवस इस बार चेतरै क्षेत्र को ध्यान रखते हुए जिले में दो जगह सोंडवा ओर जोबट में बड़े आयोजन किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने हेतु जिला स्तरीय कमिटी प्रतिवर्ष अनुसार बनाई गई जिसमे जिलाध्यक्ष मुकेश रावत,
उपाध्यक्ष बाहदुरसिंह रावत, शंकरसिंह गुथरिया, संगिता भवर, अरविंद कनेश,कोषाध्यक्ष रतनसिंह रावत, केरम जमरा, सचिव व जिला प्रवक्ता नितेश अलावा, रमेश डावर, मीडिया प्रभारी मनीषा बागोले, बिरज चौहान, प्रितिबाला डावर, मुकेश अजनार, रितु लोहारिया, सालम सोलंकी, धीरू कनेश, रवि लोहारिया, विक्की निंगवाल, गोविंद सोलंकी, राहुल कनेश, विशाल कनेश, राजू कनेश, सुनील कनेश, चंद्रभानसिंह बारिया, नवलसिंह बघेल को अलग अलग छेत्रवार जिम्मेदारी दी गयी जो अनुशसन समिति के निर्देशानुसार कार्य करेगे। कमेंटी में एक अनुशासन समिति का निर्धारण किया गया जिसके निर्णय अनुसार ही आगामी सालभर तक कार्यक्रम निर्धारित किये जायेंगे जिसमें सभी वरिष्ठ जनो को शामिल किया गया वही आय-व्यय समिति में तेरसिंह मण्डलोई, नरेन्द्र भयडिया,
नितेश अलावा, केरम जमरा, रतनसिंह रावत, भंगूसिंह तोमर,
किशोर मण्डलोई, लालसिंह डावर, जितेंद्र चौहान, रमेश डावर, राजेन्द्र रावत, सुरेन्द्र चौहान, प्रदीप किराड़ भुवानसिंह भाभर, मुकेश अजनार, विक्रम चौहान, सरस्वती तोमर को सम्मिलित किया गया।
जिले में कार्यक्रम के सफल प्रचार प्रसार ओर लोगो को लाने के लिए झोन प्रचार प्रभारी बनाये गए जिसमे नवलसिंह मण्डलोई, जामसिंह चौहान, किशोर मण्डलोई, राहुल अलावा की निगरानी में मालसिंह तोमर, छितुसिंह बामनिया, बाहदुर रावत, राहुल कनेश, विक्की निंगवाल, राहुल मण्डलोई,
गोविंद सोलंकी, गरासिया सस्तिया, दयाराम कनेश, अनिल पराड, सालम सोलंकी, सहित अन्यकार्यकर्ता कार्य करेंगे। दो अलग बड़े आयोजन हेतु दो प्रभारी नितेश अलावा, केरम जमरा को मॉनिटरिंग ओर देख-रेख कर समय समय पर बैठके रखने हेतु निर्देशित करने का दायित्व दिया गया। ये समिति सिर्फ एक वर्ष के लिये है, जो अगले विश्व आदिवासी दिवस के पूर्व स्वतः ही भंग मानी जायेगी। उक्त बैठक 12 बजे से 5 बजे तक चली जिसमे विश्व आदिवासी दिवस पर जिले की प्रतिभाओं को अलग अलग क्षेत्रो में अतुल्य प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया जाएगा, वही सालभर शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, जल-जंगल-जमीन, नशाखोरी, दहेज जैसे गम्भीर मुद्दों पर काम करने का संकल्प लिया गया।बैठक का संचालन भंगूसिंह तोमर द्वारा किया गया ओर विश्व आदिवासी दिवस के बारे में जानकारी देकर उसे घर घर तक पहुचाने की बात कही।
)