चंद्रभान सिंह भदौरिया @ चीफ एडिटर
अलीराजपुर जिले के जोबट की बीजेपी विधायक सुलोचना रावत की तबियत गुरुवार देर शाम अचानक बिगड़ गई। उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयगढ ले जाया गया जहां से उन्हें दाहोद रैफर किया। दाहोद में रिदम अस्पताल में उन्हें ब्रेन हेमरेज होने की पुष्टि हुई है। दाहोद के अन्य विशेषज्ञ डाॅक्टर भी रिदम पहुंचे। इसके बाद रावत को प्राथमिक उपचार के बाद बड़ौदा रैफर किया गया।
