विधायक भूरिया ने ली छात्रावास-अधीक्षकों की बैठक में अधिकारियों को जारी किया दिशा निर्देश

0

आरिफ हुसैन, आजादनगर
विधायक कलावती भूरिया के विशेष आतिथ्य में व खंडशिक्षा अधिकारी आरकेएस तोमर व खण्डस्रोत समन्वयक शैलेन्द्र सिंह डावर की अध्यक्षता में समस्त विकासखंड के छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका की बच्चों के आवेदन अनुसार छात्रावास में भर्ती हेतु बैठक का आयोजन जनपद पंचायत के बीआरसी भवन में आयोजित किया गया। बैठक सर्वप्रथम विधायक भूरिया के आगमन के पश्चात वाग्देवी मां सरस्वती के चरणों मे पुष्प अर्जित कर पूजन किया गया। इसके पश्चात विधायक भूरिया का अधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह डावर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार प्रति वर्ष छात्रावास में पात्र रहने वाले बालक एवं बालिका के अधीक्षकों द्वारा आवेदन प्राप्त करने के पश्चात समस्त को उसकी पात्रता सूची अनुसार भर्ती किया जाता है। समस्त छात्रावास के अधीक्षकों द्वारा बच्चो के रहन सहन खान पान हर एक चीजो का बारीकी से ख्याल रखा जाता है एवं शासन की योजना का लाभ दिया जाता है। बैठक में निम्न विषय को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। छात्रावास में सबसे पहले एडमिशन पात्रता के आधार पर ही हो, किसी भी प्रकार से एडमिशन में कोई त्रुटि न हो ऐसे में अधीक्षक स्वयम जिम्मेदार रहेंगे। समस्त छात्रावास स्वच्छता पूर्ण हो परिवेश व्यवस्थित हो किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार से नुकसान न हो। बच्चो के खानपान रहन सहन में किसी भी प्रकार से परेशानी नही होनी चाहिए। विधायक ने स्पष्ट निर्देशित किया कि छात्रावास में केवल पात्र बच्चे जो इस केटेगरी में आएंगे उन्ही को एडमिशन दिया जावे एवं चाहे कुछ भी अगर किसी भी प्रकार से कोई कर्मचारी कोई नोकरी पैसा व्यक्ति के बालक बालिका को किसी भी तरह से एडमिशन नही दिया जावे ताकि योजना का लाभ छात्रावास में रहने वालों को मिले। बच्चे अपने परिवार से दूर आपके सहारे आपके पास आते है उनका पूरा पूरा ध्यान रखा जावे व शिक्षण अच्छे से दिया जावे। चंद्रशेखर आजाद नगर विकास खंड में  समस्त छात्रावास को मिलाकर तकरीबन 251 की समस्त सीटों पर पात्र बालक बालिका को आवेदन अनुसार छात्रावास में भर्ती किया गया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.