विधायक भूरिया ने बड़ागुड़ा से बड़ी हीरापुर 4 करोड़ व जोबट से थपली 11 करोड़ के मार्ग का किया भूमि पूजन
विजय मालवी@बड़ी खट्टाली

जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया ने आज दोपहर को ग्राम बड़ा घुडा से बड़ी हीरापुर बनने वाले 8 किलोमीटर रोड का विधिवत भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया ।उक्त कार्य की लागत 4 करोड़ रुपए है उक्त मार्ग बन जाने से बड़ी हीरापुर से लगभग 10 ग्रामों का सीधा संपर्क हो जावेगा। साथ ही जोबट जाने हेतु काफी सुविधा प्राप्त होगी ग्राम बड़ी हीरापुर में क्षेत्रीय विधायक का स्वागत सरपंच बगली बाई पति राकेश ने किया। इस अवसर पर विधायक का स्वागत ग्राम के पटेल जुवान सिंह वह अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने किया। ग्रामीणों में अपने बीच विधायक को पाकर बड़ी प्रसन्नता जाहिर की ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच पति राकेश ने ग्राम की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया व निराकरण की पहल की ग्रामीणों ने कन्या छात्रावास के नवीन भवन की जोरदार मांग की।
