विधायक भूरिया ने बड़ागुड़ा से बड़ी हीरापुर 4 करोड़ व जोबट से थपली 11 करोड़ के मार्ग का किया भूमि पूजन

May

विजय मालवी@बड़ी खट्टाली

भूमिपूजन करती विधायक कलावती भूरिया व मौजूद ग्रामीण व कांग्रेसी।

जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया ने आज दोपहर को ग्राम बड़ा घुडा से बड़ी हीरापुर बनने वाले 8 किलोमीटर रोड का विधिवत भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया ।उक्त कार्य की लागत 4 करोड़ रुपए है उक्त मार्ग बन जाने से बड़ी हीरापुर से लगभग 10 ग्रामों का सीधा संपर्क हो जावेगा। साथ ही जोबट जाने हेतु काफी सुविधा प्राप्त होगी ग्राम बड़ी हीरापुर में क्षेत्रीय विधायक का स्वागत सरपंच बगली बाई पति राकेश ने किया। इस अवसर पर विधायक का स्वागत ग्राम के पटेल जुवान सिंह वह अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने किया। ग्रामीणों में अपने बीच विधायक को पाकर बड़ी प्रसन्नता जाहिर की ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच पति राकेश ने ग्राम की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया व निराकरण की पहल की ग्रामीणों ने कन्या छात्रावास के नवीन भवन की जोरदार मांग की।

सभा को संबोधित करती विधायक भूरिया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए रमेश मेहता ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को से अवगत कराते हुए विधायक के प्रयासों की सराहना की। मेहता ने बताया की भूूरिया के अथक प्रयासों से 4 करोड़ का यह रोड प्रधानमंत्री सड़क योजना से स्वीकृत हुआ है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू अजनार, मोनू बाबा ने भी क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों की खुलकर सराहना की।इस अवसर पर संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक  कलावती भूरिया ने कहा कि बड़ा घोड़ा से बड़ी हीरापुर तक मार्ग सख्त आवश्यकता थी। मैंने चुनाव में ग्रामीणों से वादा किया था कि यदि मैं चुनाव जीत होगी तो बड़ा गुड़ा से बलमुआ होकर हीरापुर तक रोड बनवा आऊंगी जो वादा मैंने आज पूरा किया आपने कहा कि ग्राम बड़ी हीरापुर में अति शीघ्र कन्या छात्रावास का भवन प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत कर आऊंगी ।साथ ही ग्राम में दो नवीन हेड पंप स्वीकृत करवाने की घोषणा की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार, उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू अजनार, केसर सिंह मोनू बाबा, कालू मेहडा, वेर सिंह पटेल, चैन सिंह डावर, अनीता गडरिया, जाकिर मकरानी, जीतू अजनार, ठाकुर सिंह , रमेश मेहता, सुल्तान खत्री सहित अनेक ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।