नर्मदा समग्र संस्था एवं सोण्डवा स्वास्थ्य विभाग के सयुक्त प्रयास से हुआ टीकाकरण …

- Advertisement -

अजय मोदी @ वालपुर
अलीराजपुर बड़वानी एवं धार जिले के वनवासी क्षेत्र में नर्मदा समग्र संस्था द्वारा विगत 8 वर्षों से नदी एंबुलेंस के माध्यम से वनवासी बंधुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है । वर्तमान में कोरोना महामारी के समय भी संस्था द्वारा निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए वनवासी बंधुओं को इस विकट परिस्थिति में अन्य कीट एवं कपड़ा वितरण भी किया गया । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत संस्था द्वारा स्वास्थ्य विभाग सोंडवा जिला अलीराजपुर के सहयोग से अपने रेवा सेवा स्वास्थ्य केंद्र ककराना जिला अलीराजपुर पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया सोंडवा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम ककराना के 33 वनवासी बंधु भगिनी द्वारा संस्थान के भवन पर आकर टीका लगवाया गया नर्मदा समग्र संस्था ने इस अवसर पर टीकाकरण के लाभार्थियों को एक पौधा एवं सेवा भारती द्वारा प्रदत्त अन्य कीट का भी वितरण किया गया संस्था समय-समय पर वनवासी बंधु भगिनी ओके अच्छे स्वास्थ्य हेतु उत्तम स्वास्थ्य हेतु निरंतर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करती है। उक्त जानकारी नर्मदा समग्र के भाग समन्वयक मनोज जोशी एवं नदी एंबुलेंस समन्वयक राजेश यादव द्वारा प्रदान की गई।