लंबित मांगों को लेकर लामबंद हुए अध्यापक, विधायक को सौपा ज्ञापन

0

आलीराजपुर/चन्द्रशेखर आजाद नगर: आजाद अध्यापक संघ ने लंबित मांगो को लेकर चन्द्रशेखर आजाद नगर में जोबट विधायक माधौसिंह डावर को संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सालवी के नेतृत्व में जिले भर के सैकड़ों अध्यापक को ने ज्ञापन सौपा।

वर्षो से शिक्षा विभाग में संविलियन, एक मुश्त छठा वेतनमान, पुरूष स्थानांतरण नीति, संविदा शिक्षकों की संविदा अवधि कम करने, वरिष्ट अध्यापकों और सहायक अध्यापकों के अंतरिम राहत में वृद्धि करने एवं अन्य मांगों को लेकर वर्षो से सड़कों उतरकर प्रदर्शन करता आया है लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला। अब अध्यापक आर-पार के मुड़ से अपने आंदोलन को प्रारम्भ कर रहा है जिसमें 1 मार्च को विधान सभा का घेराव किया जायेगा।

Teacher

ज्ञापन का वाचन मनीष भावसार ने किया संघ के पंकज बामनिया(उदयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ), अभिषेक डावर,महेंद्र गोयल, सिकदार सिंह बघेल, राम कुमार रावत, अनिता डामोर, भुरली चौहान, अंतिमबाला बैरागी, पुष्पा गुप्ता, कला मुझाल्दा, राजेन्द्र बैरागी, ठकरावसिंह भुरिया, आशिष राठोड़,राकेश राठोड़, युनुस पठान, गगन पाल, जावेद मकरानी, आसिफ शेख, भिकला चौहान, नाहरसिंह, सिकनसिंह, मनोहर, रामसिंह, जुवानसिंह, नरसिंह, अजय, कलसिंह, ज्ञानसिंह, मगन, फतेसिंह, इड़लसिंह, का योगदान सराहनिय रहा ।

विकास खण्ड़ चन्द्रशेखर आजाद नगर की समस्या आयी सामनें:

ज्ञापन के बाद जिलाध्यक्ष दिनेश सालवी ने च.शे.आजाद नगर विकास खण्ड़ के अध्यापकों की बैठक ली जिसमें अध्यापक संवर्ग के समय समय पर बढे महंगाई भत्तों का ऐरियर, हड़ताल अवधि के वेतन दिये जाने के आदेश के बाद भी अभी तक हड़ताल अवधि का वेतन नही मिलना, 1 तारीख को वेतन नही मिलना, क्रमोन्नत अध्यापकों को क्रमोन्नत वेतनमान नही दिये जाने जैसी समस्याएॅ सामने आई । श्री सालवी ने अधिकारियों से मिल इन समस्याऔ को जल्द निराकरण करवाने की बात कही । निराकरण नही होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.