युवा-भावी मतदाता मेघा इवेंट में बोले कलेक्टर- मतदाता सूची में अभी से जुड़वाएं युवा अपने नाम

- Advertisement -

ee अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा उत्कृष्ट स्कूल अलीराजपुर में बच्चों के बीच पहुंचे, अवसर था मतदाता मेघा इवेंट अभियान। इस दौरान कलेक्टर मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को बीएलओ व इंटरनेट वेबसाइट से मतदान सूची में नाम जुड़वाने की समझाइश दी। इस दौरान कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने कहा कि अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर नाम जोडऩे व नाम हटाने के लिए मिल सकते है। उन्होंने कहा कि लोग अपने मोहल्लों भी जिन्हें इसका ज्ञान नहीं है उन्हें इसके लिए प्रेरित करें। नाम जोडऩे व हटाने का कार्य अभी से कर लिया जाए, कलेक्टर ने अपील की कि चुनाव आने से पहले ही यह काम निपटा लिया जाए, ताकि चुनाव के समय कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के तहसीलदार या कलेक्टर कार्यालय आकर भी नाम जुड़वा जा सकता है। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं इंटरनेट वेबसाइट से संपर्क में रहते हैं वह भारतीय निर्वाचन की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं वह आवेदन जिले में पहुंचा जाएगा और आपसे संपर्क कर दस्तावेज लेकर नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया जाएगा। आप का नाम मतदाता सूची में है या नहीं यह भी आप वेबसाइट पर देख सकते है। कलेक्टर ने आगे कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सकें। कोई व्यक्ति यह नहीं कही सकें कि उसे जानकारी नहीं है। इस अभियान से माहौल बनेगा तब जाकर 100 फीसदी मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा जा सकता है। इस अभियान के अवसर पर डिप्टी कलेक्टर राजेश मेहता, तहसीलदार आरसी खतेडिय़ा व प्राचार्य संजय परवाल ने भी संबोधित किया। संचालन विश्वजीत तंवर ने किया।