मुस्लिम समाज ने एसपी कुमार सौरभ का सम्मान कर किया आभार व्यक्त

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
स्थानीय हुसैनी कमेटी मुस्लिम समाज बहारपुरा द्वारा एसपी कुमार सौरभ का सभी पर्व त्योहारों को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के उपलक्ष्य मे अभिनंदन पर्त भेट किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे नगर पालीका के उपाध्यक्ष विक्रम सेन सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर जैन, जाकीर भाई बोहरा, खुर्शीद अली दीवान, डॉ. शेख एवं नगर निरीक्षक चौहान मौजूद थे। प्रारंभ मे नात शरीफ का आगाज रियाज भाई एवं अबुल हसन मिलाद ग्रुप के सदस्यो द्वारा किया जाकर कार्यक्रम प्ररंभ किया गया। अतिथियो का पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत हुसैनी कमेटी मुस्लिम समाज के पदाधिकारियो डॉ. एएम शेख, खुर्शीद अली दीवान, सदर शाकिर ठेकेदार, सलमा बहन,मजीद खान, जाकीर शाह, जावेद दबुक आदि ने किया। इसके पश्चात हुसैनी कमेटी मुस्लिम समाज के उक्त पदाधिकारियों सहित सदस्य वसीम भाई, निसार शाह, हारुन शाह, युसूफ मुगल आदि ने एसपी कुमार सौरभ को शॉल-श्रीफल एवं अभिनंदन भेंट कर सम्मानित किया। उसके पूर्व स्वागत भाषण करते हुवे अभिनंदन पत्र का वाचन डॉ शेख ने किया। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद नगर पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सेन, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर जैन का भी अभिनंदन उनके सामाजिक क्षेत्र में विविध सेवाओं के लिए किया। इस दौरान एसपी सौरभ ने कहा कि जिस तरह हवा दिखाई न देती हैए वह जीवन के लिए कितनी जरूरी होती हैए ठीक उसी तरह से आम जन जीवन मे सुरक्षा का महत्व होता हैए जो सहज दिखाई नहीं देता है इसके साथ ही एसपी ने कहा कि अलीराजपुर की जनता भी उतनी ही सहयोगी एवं शांति प्रिय है। अपने आवेदन में उन्होने विगत समय के पर्व त्योहारो पर शांति व्यवस्ता बनाए रखने मे अपने अधीनस्थ अधिकारियों की भी सराहना की। विक्रम सेन ने कहा कि पुलिस का कार्य चुनौतीपूर्ण है और ऐसे में त्योहारों पर सांप्रदायिक सौहाद्र्र बनाए रखने कठिन कार्य हैए परन्तु जिले में एसपी साहब ने काफी नियंत्रित रखा जो सराहनीय है। नसीम मकरानी ने देशभक्ति पूर्व कविता सुनाई। वही पत्रकार अशोक ओझा ने जिले के पुलिस की सेवाओं की सराहना करते हुए सम्मान समारोह को अच्छा प्रयास बताया। कार्यक्रम को मसूद अख्तर कुरैशी, जाकिर बोहरा ने संबोधित किया। इस दौरान हाजी सरदार मोहम्मद, इसामुद्दीन ठेकेदार, सलीम कुरैशी, भरत भाई सेमलिया, मोहम्मद भाई मेकेनिक, कालु भाई, सादिक कुरैशी, सईद कुरैशी, हाजी सजाउद्दीन, हाजी मोहम्मद भाई ठेकेदार, हाजी सिराजुद्दीन, हाजी हयात खान, हाजी ईकबाल मंसूरी, हाजी ईकबाल खत्री, हाजी हबीब मुगल, हाजी ईस्लामु मुगल, हाजी आरीफ खत्री, आदि इस सम्मान समारोह में उपस्थित रहेें।
………………………………………………..