मुख्यमंत्री जनदर्शन यात्रा के दौरान जिला खेल परिसर के मैदान की तोड़ी गई दीवार के पुननिर्माण हेतु आदिवासी छात्र संघ ने सौपा ज्ञापन
पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
मुख्यमंत्री जनदर्शन यात्रा के दौरान जिला खेल परिसर मैदान की बाउंड्रीवाल चारों ओर तोड़ी गई थी, जिसकी पुनः मरमत करने के लिए आदिवासी छात्र संघ ने जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता के नाम अपर कलेक्टर सुरेश कुमार वर्मा को आवेदन सोप कर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुनः तोड़ी गई दीवार को मरमत करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि विगत 2 वर्ष पूर्व प्रदेश के तात्कालिक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा जनदर्शन यात्रा कार्यक्रम के लिए जिला खेल परिसर खेल मैदान में आम जनता के प्रवेश एवं निकासी के लिए मैदान की दीवार तोड़ी गई थी, जिसका आज तक जिला प्रशासन द्वारा पुनः निर्माण कार्य नही करवाया गया है। यह खेल मैदान आदिवासी विकास विभाग का प्रदेश स्तरीय एक मात्र एथेलेटिक्स खेल मैदान हैं। यहाँ राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स गेम्स होते हैं। उक्त खेल मैदान के चारों ओर से तोड़ी गई दीवार को पुनः तत्काल निर्माण कार्य पूर्ण कराने के सम्बंध में जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी के द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है। इस कारण से खेल मैदान की स्थिति बहुत ही दयनीय बनी हुई है, यहां दिनभर मवेशी चरते है तथा रात को असामाजिक तत्वों ने अड्डा बना रखा है। यदि तोड़ी गई दीवार को पुनः नही बनाई जाती है, तो आदिवासी छात्र संघ बड़े स्तर पर विरोध करेगा, जिसके के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार रहेगा।इस अवसर पर अजमेरसिंह भिंडे, थावरसिंह भिंडे, रामसिंह वास्केल, रवि मौर्य, मूलेसिंह बंडोडिया एवं राकेश मण्डलोई आदि उपस्थित रहे।