मिट्टी के गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता, आप भी ले सकते हिस्सा

0

रितेश गुप्ता, थांदला
अगर आप पर्यावरण प्रेमी है ओर अपने गणेश जी आप स्वयं निर्माण कर अपनी श्रद्धा व्यक्त करना चाहते है तो आप अपनी प्रतिभा ओर प्रकृति प्रेम को ओर अधिक निखार सकते है। नगर विकास समिति द्वारा मिट्टी के गणेशजी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन नगर में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में किसी उम्र या वर्ग की बाध्यता नही है नगर का या अंचल का कोई भी व्यक्ति इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है। समिति द्वारा लगातार तिसरे वर्ष गणेश चतुर्थी के पूर्व इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पिछले 2 वर्षो में सेकड़ो बच्चों ने इस प्रतियोगीता में हीस्सा लेकर अपने प्रकृति प्रेम को प्रदर्शीत किया था समिति के सदस्यों का कहना है कि इस वर्ष प्रतियोगीयो की संख्या दुगनी होगी चुकि प्रतिभागीयों को प्रतिमा घर से तैयार करके लाना है व इस वर्ष थांदल सहीत अचंल के भी विद्यार्थी व आम लोग इसमें हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता 1 सितम्बर रविवार को दोपहर 2 बजे स्थानीय इडोर स्टेडियम पर ही आयोजित कि जावेगी। प्रतियोगीता को 2 वर्गो में विभाजित किया गया है जिसमें नर्सरी से आठवी तक व दूसरे वर्ग में मुक्त रुप से कोई भी नगर का व्यक्ति शामिल होकर प्रतिभागी बन सकता है। प्रतिभागी अपने द्वारा निर्मित प्रतिमा प्रतियोगिता के उपरान्त घर ले जाकर विराजित कर सकते है व दोनो वर्गो के प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रथम 1001 रुपए, द्वितीय 501 रुपए एवं तृतीय 301 रुपए पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ती पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार भी प्रतियोगिता के दिन ही वितरित किए जाएंगे। समिति के सदस्यों ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रयास में इस प्रतियोगिता के माध्यम से जन जागरुकता लाना व घर घर मिट्टी के गणेशजी विराजित करना समिति का लक्ष्य है। गत वर्ष इस प्रतियोगिता के माध्यम से तकरीबन 250 घरों मे मिट्टी के गणेशजी विराजित हुए थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.