भारत को सामर्थशाली बनाये रखने के लिये संघ की स्थापना की गई जिसका आधार सामाजिक जागरण को बनाया गया : श्री विजेंद्र
लवेश स्वर्णकार@ रायपुरिया
देश की स्वतंत्रता के लिये हजारो अनाम क्रातिकारियों ने अपना बलिदान दिया है जिनका नाम कही पर दर्ज नही है । स्वतंत्रता के लम्बे संघर्ष के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना पूज्य डाॅक्टर जी भारत को सामर्थशाली बनाने की दूरदृष्टि रखते हुए की देश स्वतंत्र हो जायेगा लेकिन उसके बाद हमारे सांस्कृति आधार भारत के सामर्थ को बनायें रखने के लिये राष्ट्रीय अनुशासन, राष्ट्रीय चिंतन को बनाये रखने हमारे प्राचीन मानबिन्दूओं के अनुसार इंस संस्कृति संरक्षित किस प्रकार से रखा जये इसका चिंतन प्रतिदिन की शाखा में किया जाने लगा।
