भाजपा में बगावत के सुर, पूर्व जिलाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भाजपा में बगावत का दौर जारी है। खासकर पेटलावद में इसका असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। अभी अभी टिकट वितरण में अपनी उपेक्षा के कारण भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता सुरेंद्रसिंह मोटापाला ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसके पहले झाबुआ थोक उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष अनोखीलाल मेहता एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष विनोद भंडारी ने भी भाजपा से त्याग पत्र का ऐलान कर दिया। करीब 60 से 70 की संख्या में इन नेताओं के समर्थकों ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। सुरेंद्रसिंह मोटापाला ने झाबुआ लाइव को बताया कि विधायक ने नगर परिषद अध्यक्ष का उम्मीदवार चुनते समय उनकी उपेक्षा की है, व संगठन ने भी उनसे बात करने का कोई प्रयास नहीं किया।
इधर झाबुआ में विजय चौहान (वीजू माली) का इस्तीफा
नगरीय निकाय चुनाव में बढ़ते असंतोष के बीच नगर पालिका झाबुआ के पूर्व उपाध्यक्ष विजय चौहान ने भी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है। साथ ही अपनी धर्मपत्नी को झाबुआ के एक वार्ड से निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान भी कर दिया।