भाजपा-कांग्रेस की रैलियों में निकले समर्थकों की दंबगई, हाट बाजारों में लगी दुकानों में की लूटपाट

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
भाजपा-कांग्रेस की रैलियों में उमड़े लोगों ने अचानक ही हाट बाजार में लगी दुकानों से जबर्दस्ती बिना दाम चुकाया खाना शुरू कर दिया। कई दुकानदारो ने बताया कि हम ठेलागाडिय़ों पर जामफल, केले, सिंगोड़े , सेवफल, गाजर आदि सामान लेकर बैठे थे कि अचानक ही रैलियों में उमड़े दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने बिना दाम चुकाए उठाकर खाना शुरू कर दी। रैलियो के बाद गुस्सा लोगों का देखने मिला दुकानदारों ने आप बीती बताते हुए कहते थे कि हम लोग कुछ रुपये कमाने 50-50 किलोमीटर दूर से आते है हमे ऐसा मालूम होता तो हम हाट बाजार में दुकाने नहीं लगाते ऐसे में हमें नुकसान हुआ है। अब पार्टियों के लोग ही ऐसा करने लगेंगे तो ठेलागाडिय़ों पर सामान बेच रहे दुकानदारों की फजीहत होना तो तय है। मजेदार बात यह है कि इन दोनों रैलियों में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस भी चल रही थी, लेकिन उन्हें यह सब कुछ दिखाई नहीं दिया, न जाने क्यों…..?