शैक्षणिक व धार्मिक संस्थाओं ने मतदान को बढ़ावा देने के लिए निकाला नायाब तरीका

May

रितेश गुप्ता, थांदला
विधानसभा चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में वही शासन-प्रशासन की ओर से मतदान करने की अपील के साथ विभिन्न धार्मिक एंव शैक्षणिक संस्थाएं भी जुड रही है। शुक्रवार को स्थानीय हनुमान मन्दिर बावडी पर अंचल का सबसे बडा विशाल अन्नकूट संपन्न हुआ, जिसमें करीब दस हजार श्रद्धालुओं ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की वही मन्दिर न्यास की और से मन्दिर परिसर में राष्ट्रहित में मतदान करने की अनूठी अपील ने सबकों आकर्षित किया। मन्दिर परिसर में हजारों की भीड के बीच लगे फलेक्स पर भारत माता के चित्र के साथ लिखा था। पुकारती में भारती, देव दर्शन-पूजन, ध्यान, इससे बढकर है मतदान, आत्मकल्यार्ण देवदर्शन पूजन, ध्यान, प्रजातंत्र एंव राष्ट्ररक्षार्थ अवश्य करें मतदान। साथ वही मन्दिर परिसर में किसी प्रकार की राजनीतिक चर्चा न करें आदर्श आचार संहिता के पालन करने की अपील का पोस्टर सबके बीच चर्चा का विषय बना रहा। न्यास के अध्यक्ष अशोक अरोरा ने चर्चा में बताया कि न्यास के संस्थापक महंत नागाजी राष्ट्रवादी संत रहे जिन्होंने गोवा मुक्ति आन्दोलन, कच्छ रण आन्दोलन, गोहत्या बंदी आन्दोलन, गंगा यात्रा जैसे राष्ट्रवादी आन्दोलन में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करी है। साथ नागाजी लोकतंत्र की रक्षा के लिए 19 माह तक मीसा में इन्दौर जेल में बंद रहे है। न्यास द्वारा राष्ट्रहित के कार्यो में हमेशा अपील की जाती रही है। ठीक इसी प्रकार नगर की अणु पब्लिक स्कूल व्दारा अपने वार्षिकोत्सव आमंत्रण पत्र पर भी मतदान करने की अपील प्रकाशित की गई जो स्कूल में पढऩे वाले एक हजार विद्यार्थियों के परिवारों तक सीधे तौर पर पहुंची।